सुनील कुमार ” नील “
मोहब्बत के लिबास को पहनें, इश्क से लथपथ
एक शख्स की ज़ुबान को काट दिया जाता है,
रईसी में खोये लोगो को लगता है , उसकी बातें
फकीरों जैसे हो गयी है हर बात पर अपनी माशूक़ा
को मांगती है |
अब वो शख्स बोल नही पाता है
अपनी माशूक़ा के घर का पता अपनी आंखों में
लिखवा लेता है,
जब लोगो से पता पूछने के लिये वो शख्स अपनी
आँख दिखाता है तो लोग उसकी आंखों से डर कर उससे
दूर भाग जाना चाहते है
फिर वो शख्स किसी भीड़भाड़ वाले शहर के सुनसान
जगह पर धीरे -धीरे देर तक रोना चाहता है
लेकिन उसे माशूक़ा के घर का पता मिट जाने का डर
सताता है ||
Please follow and like us: